लिपि किसे कहते हैं। – हिंदी व्याकरण

लिपि – किसी भाषा को लिखने के ढंग को लिपि कहा जाता हैं। हिंदी भाषा की लिपि ‘देवनागरी’ है।

इसकी निम्नलिखित विशेषताए हैं –

1 . यह बाई ओर से दाई ओर लिखी जाती है।

2 . प्रत्येक वर्ण की आकृति समान होती है। जैसे – अ, आ, क, ख आदि।

3 . उच्चारण के अनुरूप लिखी जाती हैं अर्थात जैसी बोली जाती है, वैसी ही लिखी भी जाती हैं।


  • अलग – अलग भाषा को अलग-अलग ढंगो से लिखा जाता है। संस्कृत और हिंदी जिस लिपि में लिखी जाती है, उसे देवनागरी लिपि कहते हैं।
  • अंग्रेजी जिस लिपि में लिखी जाती है, उसे “रोमन लिपि” कहते हैं।
  • उर्दू जिस लिपि में लिखी जाती है, “फ़ारसी लिपि” कहते हैं।

हिंदी व्याकरण – Hindi Grammar


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top